जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नगर के कवियों ने वाहवाही बटोरी

जबलपुर दर्पण। स्मृति शेष वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण प्रताप सिंह की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन लायंस क्लब सतना में संपन्न हुआ जिसमें नगर के कवियों मे इंजीनियर विनोद नयन, डॉक्टर मकबूल अली कादरी, बसंत शर्मा, डॉ अनिल कोरी, विनीता पैगवार विधि, शामिल हुए अपार श्रोताओं के बीच में देर रात्रि तक कवि सम्मेलन चलता रहा जिसका संयोजन श्रीमती निर्मला सिंह परिहार ने किया तथा आयोजन गीता सिंह द्वारा किया गया अंत में आभार प्रदर्शन कवि सत्येन्द्र पांडे ने किया विराट कवि सम्मेलन का शानदार संचालन जबलपुर से पधारे इंजी विनोद नयन ने किया



