मानकुवॉरी हायर सेकंडरी स्कूल बरेला में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
जबलपुर दर्पण । मानकुवॉरी हायर सेकंडरी स्कूल बरेला में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, शाला प्राचार्य श्रीमती ई.एस.जोसवा ने बताया कि मानकुवॉरी हायर सेकंडरी स्कूल बरेला को प्रथम बार दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया जिसके उपलक्ष्य पर मानकुवॉरी हायर सेकंडरी स्कूल बरेला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाला संचालक समिति सचिव एस.मसीह,केन्द्राध्यक्ष जे.के.जैन. एवं प्राचार्या ई.एस.जोसवा समस्त शिक्षणगण एवं विधार्थियों के द्वारा शाला प्रांगण में फलाहारी वृक्षों को लगाए ,शाला संचालक समिति सचिव एस.मसीह ने वृक्षारोपण कर अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है क्योंकि वृक्ष पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। यदि अधिक पेड़ लगाए जाएंगे तो दुनिया का पर्यावरण रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बन जाएगा। वृक्षारोपण से प्रदूषण भी कम होता है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित होता है। इसी दौरान शाला प्राचार्य श्रीमती ई.एस.जोसवा ने कहा कि पेड़ इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त और रक्षक हैं। वृक्षारोपण प्रक्रिया परिवेश को समृद्ध और स्वस्थ बनाती है।उन्होंने कहा कि पेड़ हमें पीने के लिए साफ पानी,सांस लेने के लिए हवा, छाया और इंसानों और जानवरों को भोजन देते हैं। वे जीवों और वनस्पतियों की कई प्रजातियों, खाना पकाने और गर्मी के लिए जलाऊ लकड़ी, इमारतों के लिए सामग्री और आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक महत्व के स्थानों के लिए आवास प्रदान करते हैं ।