मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रति महिलाओं में जबरजस्त उत्साह : सरताज मंजिल
जबलपुर दर्पण । भाजपा युवा नेता सरताज मंजिल ने बताया के मध्यप्रदेश के जनसेवक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नारी शशक्तिकरण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, जिला प्रशासन द्वारा योजना के क्रियान्वयन की पूर्व तैयारी के क्रम में सभी एमपी ऑनलाइन, कियोस्क कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा तथा अन्य लॉगिन आईडी धारकों को प्रशिक्षण देकर हितग्राहियों के समग्र केवायसी अपडेशन कार्य में संलग्न किया गया है, इसी तारतम्य में डॉ जाकिर हुसैन वार्ड के अंतर्गत मोमिन ईदगाह के सामने शाश्किय हिंदी शाला गोहलपुर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के समग्र, एवं आधार केवायसी एवं अपडेशन का कार्य दमोहनाका जोन के कम्प्यूटर ऑपरेटरों असगर अंसारी, एवं श्रीमती नासिहा फरहीन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें शाला प्राचार्य द्वय मीनुकान शर्मा जी, अथवा मास्टर सत्तार जी के सहयोग से एवं अकील अंसारी, असगर अंसारी, राशिद नेता, महफूज अंसारी, शमीम अंसारी आदि भाजपा नेताओं द्वारा इस सेंटर को संचालित करने में विशेष योगदान प्रदान किया जा रहा है ।