उद्योगों में ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर एक कार्य शाला का आयोजन
जबलपुर दर्पण। चेम्बरआॅफकाॅमर्स एवं म. प्र. ऊर्जा विकास निगमलि. द्वारा होटल कल चुरी रेसीडेंसी जबलपुर में 20 मार्च दिन सोमवार 2023 को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों में ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर एक कार्य शाला का आयोजन किया जा रहा है। इस एक दिवसीय कार्य शाला मेंऊर्जा की बचत, ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों के इस्तेमाल एवं विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में ऊर्जा बचत हेतु ऊर्जा आॅडिट कराने तथा स्टार रेटिंग उपकरणों के इस्तेमाल पर चर्चा की जाएगी। व ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों के इस्तेमालहेतु शासन की पाॅलिसी से अवगत कराया जाएगा। इस कार्य क्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रेम दुबे- अध्यक्ष जबलपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री तथा विषिष्ट अतिथि श्री हिमांषु खरे-उपाध्यक्ष फेड रेषन आॅफ म. प्र. चेम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री, डाॅ. प्रवीण तिवारी-जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी एवं जबलपुर जिले के विभिन्न क्षे़त्रों के उद्यमी उपस्थित होंगे। इस एक दिवसीय कार्य शाला मे डाॅ. बसंत चैरसिया-विभागाध्यक्ष मैके निकल विभाग, श्री नितिन सक्सेना- एसोसिएट प्रोफेसर इलेक्ट्रिकल विभाग जबलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज, डाॅ. अशोक तिवारी-महाप्रबंधक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर एवं श्री शैलेन्द्र जैन- एनर्जी आॅडीटर द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों में ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर ऊर्जा बचत हेतु विभिन्न उपायों से अवगत कराया जाएगा। इस कार्य क्रम में चेम्बर के पदाधिकारी कमल ग्रोवर, राधेषश्याम अग्र्र्रवाल, अजय अग्रवाल, अजय बख्तावर, पंकज माहेश्वरी, नरिंदर सिंह पांधे, सतीष जैन, विनीत गोकलानी, ज्ञानेन्द्र सिंह, अभिषेकअग्रवाल, अजीत पवार, शाशिकांतपांडेय आदि ने उपस्थिति की अपील की है।