डॉ गनेश कुमार सोनी को शिक्षाविद सम्मान 2023 मिला
जबलपुर दर्पण। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा शिक्षाविद सम्मान प्रेरणादायक शिक्षण कार्य हेतु प्रदान किया जाता है।
डॉ गनेश कुमार सोनी विगत 33 वर्षों से शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। वर्तमान में विभागाध्यक्ष गणित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर मध्यप्रदेश की सेवा में रत है। डॉ गनेश कुमार सोनी को विभिन्न संस्थाओं ने सम्मानित किया है व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। स्वर्णकार समाज नरसिंहपुर द्वारा शिक्षा एवं सामाजिक कार्य हेतु , काव्य सम्मान नरसिंहपुर, अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस सिवनी अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद् अवार्ड, भोपाल मेला उत्सव एवं व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश, स्वर्गीय विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार अक्षर दूत सम्मान, महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय करेली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में उत्कृष्ट शिक्षण पुरस्कार, ग्लोबल मैनेजमेंट काउंसलिंग अहमदाबाद द्वारा आदर्श विद्या सरस्वती पुरस्कार, ग्लोबल मैनेजमेंट काउंसलिंग अहमदाबाद द्वारा डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार,भारत उत्थान न्यास कानपुर द्वारा आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान मिला है। डॉ गनेश कुमार सोनी साहित्यिक, सामाजिक कार्यों में सहभागी बनकर विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा कार्य कर रहे हैं। इनकी प्रकाशित पुस्तक काव्य संग्रह “मेरी शब्द सरिता ” साझा संग्रह -रचना मणि, पत्रिका -प्रवाहिनी महाविद्यालय स्तर में संपादन सहयोगी, समाचार पत्रों में स्तम्भ में रचनाएं प्रकाशित , चौगान बाड़ी सप्ताहिक अखबार में रचनाएं प्रकाशित होती है। डॉ गनेश कुमार सोनी विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं में सदस्य व प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा स्त्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी जी के मार्गदर्शन में सतत हिंदी प्रचार प्रसार का काम संपादित हो रहा है। महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार मुरैना मध्यप्रदेश ने बताया कि हिंदी प्रचार प्रसार , शिक्षा, पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहे कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद को प्रेरणा सम्मान प्रदान किया जा रहा है जिससे हिंदी को समृद्ध व राष्ट्रीय संस्कृति को मजबूत बनाने की दिशा में साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद प्रेरणादायक कार्य करें।