साझेदारी और सहयोग के माध्यम से परिवर्तन थीम पर
वर्ल्ड वाटर डे में इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर लोकल सेंटर जबलपुर में सेमिनार का आयोजन आज
जबलपुर दर्पण। वर्ल्ड वाटर डे पर इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स लोकल सेंटर जबलपुर के तत्वाधान में साझेदारी और सहयोग के माध्यम से परिवर्तन थीम पर सेमिनार का आयोजन 22 मार्च को शाम 6:30 बजे से आयोजित है जिसमें देश विदेश के प्रसिद्ध जल संरक्षण विशेषज्ञ भाग लेंगे| जबलपुर लोकल सेंटर के मान सेवी सचिव इंजीनियर संजय मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर एस.एस.पवार रहेंगे |सेमिनार में जल संरक्षण अभियान जबलपुर के श्री विनोद शर्मा गेस्ट स्पीकर होंगे जबकि मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन विभाग के पूर्व सचिव डॉ एन.के.अग्रवाल रहेंगे इस सेमिनार में चार्टर्ड इंजीनियर पेसिफिक वेनक्यूवर कनाडा से डॉक्टर सुरेश विश्वकर्मा मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लेंगे| सेमिनार में जबलपुर लोकल सेंटर के चेयरमैन इंजीनियर पी. सी. दुबे, काउंसिल मेंबर एंड चेयरमैन एआईटीसी इंजीनियर राकेश राठौर के अलावा इंजीनियर राजेश ठाकुर, इंजीनियर मनीष वाजपेयी और आयोजन सचिव इंजीनियर के के गुप्ता भी भाग लेंगे|