मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ की बैठक संपन्न
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के प्रतिनिधिमंडल की बैठक प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड श्री रघुराज राजेंद्रन जी के साथ मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन वह प्रबंधन श्री राजीव गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुई। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ की बैठक मध्य प्रदेश विद्युत विभाग की समस्त उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत अभियंताओं के मुद्दों को लेकर प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड श्री रघुराज राजेंद्रन जी के साथ संपन्न हुई! अभियंता संघ द्वारा सातवें वेतनमान में परिलक्षित O थ्री स्टार कालम को विलोपित करने , रूफटॉप सोलर स्कीम की सुविधा समस्त विद्युत कर्मियों पर लागू करने , वरीयता के आधार पर चालू प्रभार देने, फ्रिंज बेनिफिट रिवाइज करने , सभी विद्युत कर्मियों को बिजली छूट , स्टेप अप के नियम सभी कंपनी में लागू करवाने,. मुख्यालय जबलपुर में पुराने आवासों की मरम्मत एवं नए आवास के निर्माण हेतु सभी मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की गई! प्रबंध संचालक महोदय द्वारा समस्त मांगो पर सकारात्मक चर्चा चर्चा की गई तथा समाधान हेतु कई मुद्दों पर आदेश एवं आश्वासन दिया गया ! बैठक के दौरान वितरण कंपनी के उत्थान हेतु सुझाव भी अभियंता संघ से मांगे गए ,जिस पर कॉलोनी वेस्ट सेग्रीगेशन मैनेजमेंट एवं उपलब्ध ऐसेट मैनेजमेंट पर शोक स्वागत योग्य विस्तृत सुझाव भी आदरणीय महोदय द्वारा के द्वारा दिए गए ! अभियंता संघ जल्द ही अपने सुझाव प्रबंधन को प्रेषित करेगा ! चर्चा के अनुसार वितरण कंपनियों के उत्थान के लिए भी अभियंता संघ द्वारा जल्द ही सुझाव प्रेषित किए जाएंगे, ताकि कंपनियों और कर्मियों का भविष्य सुरक्षित हो सके! अभियंता संघ प्रतिनिधिमंडल में महासचिव विकास कुमार शुक्ला के साथ मनोज तिवारी, सुरेश त्रिवेदी, सुधीर द्विवेदी , नरेंद्र चंदेल, प्रशांत सिंह भदोरिया अंबिकेश शुक्ला एवं इकबाल खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे