जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
हर्षोल्लास से मनाई गई गणगौर तीज
जबलपुर दर्पण।वासंतेय चैत्र नवरात्रि पर सदर निवासी समाजसेवी पंडित हनुमान प्रसाद शर्मा जी के निवास स्थान पर महिला गौड़ ब्राह्मण सभा व मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा सामूहिक गणगौर पूजन अर्चन किया। राजस्थानी परिधान में सजी संवरी महिलाओं ने आदिशक्ति के तृतीय स्वरूप मां चन्द्रघंटा से अपने पति की दीर्घायु एवं संतानों की उन्नति की कामना की व एक दूसरे को गणगौर तीज की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति पूनम अग्रवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमति चारु शर्मा द्वारा किया गया।