जबलपुर दर्पण
वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर दिव्यांगों ने निकाली रैली…

जबलपुर दर्पण । विकलांग सेवा भारती चेतना में मानसिक मंद और श्रवण बाधित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एक रैली निकाली गई दिव्यांगों में बड़ा ही उत्साह नजर आ रहा और सामूहिक राष्ट्रीय गीत गायन हुआ।
प्राचार्य सचिन प्रजापति ने बताया आज ही के दिन 7 नवंबर 1875 को राष्ट्रीय गीत गायन बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने शुभारंभ किया वंदे मातरम साधना है आराधना है एक शब्द है जो इतिहास की याद दिलाता है l आज पूरा देश वंदे मातरम महोत्सव मना रहा है जो नई प्रेरणा और ऊर्जा देता है इस अवसर पर दिव्यांग छात्राओं सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।



