जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के आगमन एवँ आयोजित कार्यक्रम को भव्यता देने व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। समरसता सेवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्कारधानी जबलपुर पधार रहे जगद्गुरु तुलसीपीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के आगमन एवँ 13 अप्रैल को होने वाले व्यख्यान एवँ आशीर्वचन कार्यक्रम के साथ शोभायात्रा को भव्य और सफल बनाने हेतु व्यवस्था समिति की बैठक जानकीरमण महाविद्यालय आगा चौक में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए स्वागत समिति के सह संयोजक श्री अखिल मिश्रा ने कहा संस्कारधानी के लिए अत्यंत गौरव और सौभाग्य की बात है कि ऐसे सन्त का आगमन होने जा रहा है जो न केवल सनातन परंपरा के ध्वजवाहक है अपितु प्रकांड विद्वान, शिक्षाविद, बहुभाषाविद, रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक एवँ धर्मगुरु है और जिन्होंने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में देश के सर्वोच्च न्यायालय में उपस्थित होकर रामलला के पक्ष में उदाहरण सहित तर्क प्रस्तुत किये थे और आगामी 13 अप्रैल को उनका पुण्य आगमन होने जा रहा है तो हमारा दायित्व है कि उनके आगमन के साथ ही आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्यता एवँ गरिमा प्रदान हो साथ ही उनके आगमन के साथ कार्यक्रम की समुचित जानकारी सभी तक पहुँच सके ताकि उनके दर्शन और उनके उदगार अधिक से अधिक लोग कर सके इस हेतु आप सभी को पूरे प्रण प्राण से तैयारी करने जुट जाना होगा। समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन गुड्डा ने बैठक में बताया कि महाराज जी के आगमन को लेकर पूर्व में समरसता सेवा संगठन के पदाधिकारी एवँ सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमे कार्यक्रम में व्यवस्था की दृष्टि से एक व्यवस्था समिति बनाने का निर्णय लिया गया था और इस व्यवस्था समिति के सदस्यों की बैठक आज आयोजित की गई जिसमें गुरुवार 13 अप्रैल को महाराज जी के आगमन, शोभायात्रा, व्यख्यान एवँ आशीर्वचन कार्यक्रम हेतु व्यवस्था की दृष्टि से विभिन्न समितियां बनाई गई और दायित्व का वितरण किया गया। श्री संदीप जैन ने बताया 13 अप्रैल को जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी की आगवानी में एक शोभायात्रा निकाली जाएगी साथ ही शहीद स्मारक गोलबाजार मैदान में व्यख्यान एवँ आशीर्वचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समरसता सेवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था बैठक में डॉ अभिजतकृष्ण त्रिपाठी, डॉ आनंद राणा, वरिष्ठ पत्रकार हेमराज कनोजिया, पवन पांडे, संजय गोस्वामी, पं आशुतोष दीक्षित, विनीत तिवारी, कुंजी जौहरी, राजीव राठौर, धीरज अग्रवाल, अनिल सोनी, बालकृष्ण पटेल, उज्ज्वल पचौरी सहित व्यवस्था समिति के सदस्य एवँ संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

स्वागत समिति की बैठक कल :- समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री संदीप जैन ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य और गरिमामय बनाने हेतु एक स्वागत समिति का गठन किया गया है जिसके सदस्यों की बैठक कल शनिवार 8 अप्रैल को शाम 4 बजे गोपाल सदन गोपालबाग में आयोजित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page