जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

कैट प्रतिमाह व्यापारिक सम्मेलन आयोजित करेगा: भूपेन्द्र जैन

जबलपुर दर्पण। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी जिलों में व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिये प्रतिमाह कैट व्यापारिक सम्मेलन आयोजित करेगा और उसमें प्रत्येक जिला अध्यक्ष अपने जिले की समस्याओं के समाधान के लिये स्थानीय स्तर पर एवं जिला और प्रदेश स्तर पर संबंधित से चर्चाकर उनका निराकरण करायेगे। कैट के संगठन विस्तार हेतु प्रत्येक जिले में कार्यकारिणी का गठन और नवीन सदस्यता को एक अभियान के रूप में लिया जायेगा। मध्यप्रदेश कैट के जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि मई और जून माह में प्रत्येक जिले में कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा। जिसमें उस जिले के विभिन्न व्यवसाय के जुडे व्यापारियों को आमंत्रित किया जायेगा। प्रदेश संगठन महामंत्री गोविन्ददास असाटी ने जिला अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक प्रत्येक चरण में व्यापारिक हितों के लिये कार्य कर रहे है और कैट एक ऐसा संगठन है जो हर स्तर पर व्यापारियों की मदद के लिये सक्रिय है। बैठक में स्वागत भाषण कैट जिला इंदौर अध्यक्ष कामेश अग्रवाल द्वारा दिया गया जबकि बैठक का संचालन कैट जबलपुर अध्यक्ष रोहित खटवानी ने किया। आभार प्रदर्शन उज्जैन जिला अध्यक्ष मोदीअवतन्स जैन द्वारा मना गया। कैट के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, सीए निधि अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री कपिल मलैया ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में भिण्ड के जिला अध्यक्ष संजीव जैन, ग्वालियर के जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी, शिवपुरी के जिला अध्यक्ष गंगाधर गुप्ता, सागर के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन माल्थोन सतना के जिला अध्यक्ष मनोहर वाधवानी, उमरिया के जिला अध्यक्ष क्रान्ती कुमार सोनी, शाजापुर के जिला अध्यक्ष संजय शिवहरे, नीमच के जिला अध्यक्ष दीपक असनानी, धार के जिला अध्यक्ष प्रवीन खत्री पंकज, हरदा के जिला अध्यक्ष सरगम जैन, झाबुआ के जिला अध्यक्ष मुकेश जैन ने भी अपने विचार रखे। कैट के जिला अध्यक्षों कीें फिजीकल बैठक शीघ्र ही आयोजित की जायेगी। जिसमें आगामी गतिविधियों पर चर्चा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page