शिक्षको को भी दिया जाए अर्जित अवकाश तथा द्वितीय एवम तृतीय शनिवार का अवकाश

शिक्षक संवर्ग को भी दिया जाए अन्य केडर की भाँति 30 दिवस का अर्जित अवकाश
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मॉर्टिन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि म प्र के समस्त विभागों मे अधिकारी/ कर्मचारियों को 30 दिवस अर्जित अवकाश की पात्रता है साथ ही द्वितीय एवम तृतीय शनिवार का अवकाश भी प्रदान किया जाता है l परंतु शिक्षक संवर्ग को इससे वंचित रखा गया है l पूर्व मे शिक्षको को ग्रीष्मकालीन अवकाश की सुविधा थी परंतु वर्तमान मे पूरे वर्ष शिक्षको को स्कूल जाना होता है, राज्य शासन अंतर्गत सभी अधिकारी कर्मचारी को 30 दिवस का अर्जित अवकाश दिया जाता परंतु शिक्षको को नही दिया जा रहा और सिर्फ राज्य शासन द्वारा घोषित अवकाश के दिनों मे ट्रेनिंग या फिर कोई शासकीय कार्य करने पर उच्च अधिकारियों की अनुकंपा पर अर्जित अवकाश खाते मे जोड़े जाते हैं, जो कि पूर्णतया अनुचित है l अन्य संवर्ग की भाँति पूरे वर्ष मे शिक्षको को भी 30 दिवस की अर्जित अवकाश की पात्रता होनी चाहिएl जिलाध्यक्ष-रॉबर्ट मार्टिन, हेमंत ठाकरे, राकेश श्रीवास दिनेश गौड़ शरीर मुमताज स्टैंनली नॉरबट राजकुमार यादव, रॉबर्ट फ्रांसिस शरीफ अंसारी एनोस विक्टर विनोद सिंह सुधीर पावेल, सुनील स्टीफन, रऊफ खान, सुनील झारिया, उमेश सिंह ठाकुर, फिलिप अंथोनी, अफरोजखान, रवि जैन, मानसिंह आर्मो, संतोष चौरसिया, धर्मेंद्र परिहार, एस.बी. रजक, नीलेश खरे, अनूप सिंह मरकाम, विश्वनाथ सिंह,आकाश भील, राशिद अली, त्रिलोक सिंह, समर सिंह, सुधीर गौर, प्रदीप पटेल, अनूप दहाट, धनराज पिल्लै, गुडविन चार्ल्स, गोपी शाह, उमेश ठाकुर, आशीष कोरी, योगेश ठाकरे वीरेंद्र श्रीवास , सतीश दुबे,आसाराम झारिया,भास्कर गुप्ता,संदीप परिहार, अजब सिंह, रामकुमार कतिया आदि ने मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है की अन्य कैडर की भांति शिक्षकों को भी 30 दिन का अर्जित अवकाश और द्वितीय और तृतीय शनिवार का अवकाश दिया जाएl



