शिव आराधकों का कभी बाल भी बांका नहीं कर सकते शत्रु :स्वामी अशोकानंद

जबलपुर दर्पण। शिवलिंग के जलाभिषेक मात्र से भगवान आदिदेव महादेव भगवती पराम्बा की आराधना करने का पुण्य लाभ अर्जित होता है। शिव नाम के चिंतन मात्र से भूत भविष्य वर्तमान कालों के सभी क्लेस समाप्त हो जाते हैं । भोलेनाथ के दरबार से विपरीत परिस्थितियों और विचारों के साथ ही अलग अलग भक्षण करने वाले प्राणी भी मित्रत्व का भाव रखते हैं इसलिए सांसारिक जीवन में आनंद प्राप्ति के लिए निरंतर शिव की आराधना करनी चाहिए। शिव के आराधकों के शत्रु कभी भी उसको हानि नहीं पहुंचा पाते, समय काल परिस्थिति से निपटने के लिए त्रिपुरारी की शरण में जाना बहुत लाभदायक होता है ।
उक्त उद्गार स्वामी अशोकानंद जी ने व्यास पीठ से कहे । कर्त्तव्य सामाजिक परिषद् जबलपुर के तत्वावधान में 5 अप्रैल से 12 अप्रेल शहनाई गार्डन मे आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के षष्ठम दिवस आयोजन स्थल शहनाई गार्डन, शताब्दी पुरम एम आर 4 रोड में श्रीशिव महापुराण मैं व्यास पीठ का पूजन अर्चन सांसद सुमित्रा वाल्मिकी,डा जितेंद्र जामदार, पूर्व मंत्री शरद जैन, धीरज पटेरिया , अंबालाल सहाय, आनंद जी, अंनत डिके सहित यजमान सी ए राजेश जैन ने व्यासपीठ की पूजन अर्चन आरती की। शिवलिंग निर्माण , रुद्राभिषेक आचार्य रामफल जी,आचार्य आशीष महाराज, पं शिवशंकर महाराज, पं सौरभ दुबे, पुष्प राज तिवारी के मार्गदर्शन में वैदिक अनुष्ठान संपन्न हुएं। इस अवसर पर आयोजन धार्मिक वैदिक अनुष्ठानों श्री शिव महापुराण कथा, में सी ए राजेश जैन, पार्षद अर्चना सिसौदिया, मोनिका पुष्पैन्द्र सिंह, सोनिया रंजीत सिंह, नीरज वर्मा,राकेश पटेल, सत्येन्द्र शर्मा, संजय नाहतकर, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, रंजीत सिंह, राधवेन्द यादव, अजीत सिंह, यतीन्द्र उपाध्याय,
नागेन्द्र सिंह, सुनील पांडेय, मंजेश जैन, अभय रावत, मयंक दुबे, राज अहिरवार, मन्ना सिंह, विकल खटीक सहित कर्त्तव्य सामाजिक परिषद् जबलपुर ने किया है ।



