माँझी एकता मंच ग्रामीण जबलपुर का महासम्मेलन सांसद की उपस्थिति पर हुआ संपन्न
जबलपुर दर्पण। नर्मदा के किनारे भेड़ाघाट के सरस्वती घाट पर पिछले 9 अप्रैल को माँझी एकता मंच ग्रामीण जबलपुर के द्वारा माँझी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राकेश सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक अशोक रोहाणी, विधायक सुशील तिवारी, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। माझी महासम्मेलन के अवसर पर नर्मदा नदी के किनारे बसे 50 गांवों के माँझी, ढीमर ,भोई, कहार, रैकवार, कश्यप, बर्मन सहित सात बैक के लोग माँझी महासम्मेलन में शामिल हुए। माँझी मछुआ समाज के बड़े पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से अपने अधिकारों से संबंधित सभी मांगों को अवगत कराया। तत्पश्चात सांसद जी ने माँझी मछुआ समाज के बंधुओं को विश्वास दिलाते हुए बताया कि मैं अपनी पूरी ताकत के साथ सदन पर माँझी आरक्षण की बात रखूंगा। वर्तमान में समुदाय भवन के लिए पाँच लाख राशि की घोषणा करता हूँ। इस कार्यक्रम में ठाकुर नीरज सिंह, धीरज सिंह, अनिल तिवारी, महेश बर्मन, अशोक वर्मन, एसके बर्मन, म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सचिव रमेश बर्मन, गोविंद बर्मन, इंदल बर्मन, गोपाल वर्मन राजकुमार बर्मन, शिव प्रसाद नोरिया, जगदीश माझी, दीपचंद बर्मन, रामानुज बर्मन कुम्ही सतधारा, बलराम वर्मन, संजय मांझी, मनीषा संदीप बर्मन, चुप्पी बर्मन, पंकज बर्मन, ओमकार बर्मन आदि माँझी मछुआ समाज के पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।