51 सिरोपा देकर सिख समाज ने किया साधु संतों का आत्मीयत और भावभीना अभिनंदन

जबलपुर दर्पण। श्री नरसिंह मंदिर में श्री श्याम दास जी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संत समागम मी पूर्व मंत्री श्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू के नेतृत्व में जबलपुर के सिख समाज द्वारा 51 सिरोपा प्रदान कर यहां आए हुए साधु-संतों का भावभीना और आत्मीय अभिनंदन स्वागत और वंदन किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू गुरुद्वारा ग्वारीघाट के प्रधान गुलजीत सिंह साहनी प्रभजोत सिंह हरजीत सिंह सूदन कुकू भैया गुरुदेव सिंह पांधे श्री कालू आनंद एडवोकेट सुदीप सिंह सैनी सहित विभिन्न गुरुद्वारों के प्रधानगण एवं पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में शामिल रहे इस मौके पर साधु संतों ने उपस्थित को अपने आशीर्वाद प्रदान कर आशीषित किया।



