कड़े संघर्षों और लगातार प्रयास के परिमाण स्वरूप ब्रॉडगेज लाइन पर दौड़ी ट्रेन : राकेश सिंह

जबलपुर से गोंदिया के बीच नई ट्रेन को सांसद राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
जबलपुर दर्पण। जबलपुर से गोंदिया के लिए एक नई पैसेंजर यात्री गाड़ी का शुभारंभ सोमवार 17 अप्रैल को जबलपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म 01 पर आयोजित समारोह मे माननीय सांसद श्री राकेश सिंह के साथ राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, विधायक श्री अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री कमलेश अग्रवाल, तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील, एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा कि आज महाकोशल के लिए एक बहुत ही खुशी की बात है कि एक बड़ा सपना पूरा हुआ उन्होंने कहा कि इसके लिए कई संघर्ष के साथ अनेक आंदोलन करने पड़े। उन्होंने जबलपुर स्टेशन के संबंध में कहा कि 300 करोड़ की लागत से स्टेशन का रिमांडलिंग का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही मदन महल रेलवे स्टेशन में 120 करोड़ का कार्य भी पूर्ण होगा । श्री सिंह ने जबलपुर से गोंदिया के बीच नैरोगेज को ब्राडगेज बदलने तथा रेलों के संचालन के लिए किए गये विभिन्न प्रयासों तथा आंदोलनों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया की इस ट्रेन के चलने से गढ़ा, गोरीघाट, बरगी, शिकारा, कालादेही, घंसौर, जैसे छोटे स्टेशनों के यात्रियों को अब रेलवे का सफर सुगमता से प्राप्त होगा। समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक ने कहा की इस ट्रेन के चलने से अब जबलपुर के लोगों को नैनपुर, बालाघाट तथा गोंदिया तक का सफर करने में काफी सुविधा मिलेगी तथा इस आदिवासी बहुल्य क्षेत्र में आना-जाना आसान हो जायेगा। समारोह में अपने स्वागत भाषण में मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील ने बताया कि जबलपुर- गोंदिया गेज परिवर्तन के उपरांत इस रेल खंड पर यात्री गाड़ियों की सुविधा बढ़ाने के लिए जबलपुर मंडल द्वारा निरान्तर प्रयास किए जा रहे हैं। श्री शील ने बताया कि 10 कोच की यह ट्रेन पूर्णत अनारक्षित रहेगी तथा जबलपुर से गोंदिया के बीच 36 स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने बताया कि मंगलवार 18 अप्रैल से यह ट्रेन अपने निश्चित समय प्रातः 6ः00 बजे जबलपुर से प्रारंभ होकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 13ः30 बजे गोंदिया पहुंचेगी तथा गोंदिया से उसी दिन वापसी मे दोपहर 15ः20 बजे चलकर रात 00.10 बजे जबलपुर स्टेशन आएगी। इस ट्रेन के चलने से जबलपुर से गोंदिया मार्ग के सभी स्टेशनों के यात्रियों को अब रेलवे का सफर सुगमता से प्राप्त होगा। इस अवसर पर गणमान नागरिक, महिलाएं तथा रेलवे के अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह के समापन पर उपस्थित अतिथियों तथा सभी के प्रति वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन द्वारा आभार व्यक्त किया गया तदउपरांत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।



