प्रसंग सुरमाला के आयोजन में शानदार गीतों की प्रस्तुति हुई

जबलपुर दर्पण। गीत संगीत के आयोजन में नित्य निरंजन खंपरिया, मोहन शशि, डॉक्टर सुधीर तिवारी आमंत्रित अतिथि के रुप में उपस्थित रहे आपने कहा तनाव से मुक्ति के लिए गीत संगीत जीवन का सबसे बड़ा आधार होता है थोड़ा सा समय निकालकर हमें संगीत जरूर सुनना चाहिए। मेरा दिल ये पुकारे आजा मेरे गम के सहारे आजा….. मेरा जीवन कोरा कागज कोरा ही रह गया……यह रेशमी जुल्फें ये शरबती आंखें………लूटे कोई मन का नगर बनके मेरा साथी…देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए……होठों पर ऐसी बात में दवा के चली आई……अवसर था प्रसंग सुरमाला के गीत संगीत की प्रस्तुति का जहां पर दिलीप कुमार, वैजयंती माला, राजेश खन्ना, मुमताज, अमिताभ बच्चन, रेखा के पर फिल्माए गए पुराने नगमे का जिसमें नगर के गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां जिसमें डॉ आज्ञा मिश्रा, अर्चना गोस्वामी, अभय नायक, इंजी. जी व्ही अग्रवाल, सलिल तिवारी, राजू बैंन,राजेश तिवारी, इंजी.अरुण भटनागर , रूमा बनर्जी, मंजू गोरे, ,भक्ति बाबरिया, अशोक डेहरिया, ध्रुव मुखर्जी, शर्मिला मुखर्जी, कमल कांत उपाध्याय, डॉ अनिल कोरी, विनीता पैग्वार विधि, प्रोफेसर नेहा खरें, नेहा सिंह राजपूत ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी सुरमाला का संयोजन इंजी. जी.व्ही अग्रवाल ने किया तथा संचालन प्रसंग समूह के संस्थापक इंजी. विनोद नयन ने किया। इस आयोजन में नगर के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे