विश्व पुस्तक दिवस पर ज़रूरतमंद बच्चों को किताबों का किया वितारण

अन्नाशेष वेलफेयर संस्था कि पिछले दो महीने से मुहिम पंक चल रही है।
जबलपुर दर्पण। संस्था की शहर प्रमुख विराज यादव ने ये बताया कि जब कभी आप कोई अच्छी पुस्तक पढ़ते हो, तो दुनिया में कहीं एक नया दरवाजा खुलता है और कुछ अधिक रोशनी अंदर आती है संस्था की मुहिम पंख चालू की है जिस में की ज़रूरतमंद बच्चो को पुस्तक , स्टेशनरी , बैग आदि चीज़ वितरित करते है। साथ ही कार्यक्रम संयोजक पार्थ शर्मा का कहना है की जबलपुर शहर के महापौर जगत बधुर अन्नू ने भी इस मुहिम में लोगो से सोशल मीडिया के माध्यम से समिल होने एवं मदद करने की माँग की थी। संस्था की शहर संयोजक पलक भद्धोरिया ने बताया कि आज शास्त्री नगर बस्ती जहां एमआईसी संस्था के साथ किताभें एवं चॉकलेट वितरित की। एमआईसी संस्था के प्रमुख ने बताया की वो हर रविवार बस्ती के बच्चों को पढ़ाने और उनके साथ खेलने जाते है। कार्यक्रम में उपस्तिथ विराज यादव एमआईसी के हर्ष मिश्रा, एवं अन्नाशेष संस्था के पार्थ शर्मा ,पलक भधौरिया , मानव ओठवानी , राशि पटेल, अवि रजक , साहिल पिल्लै, भावेश बम्बनी, श्रुति चौरसिया, नमन यादव, अनीश दूबे, मानस दूबे, ,विशाल गुप्ता, विनायक गुप्ता, आदि मौजूद रहे।