देहदान अंग दान मोक्ष माध्यम

जबलपुर दर्पण। मेडिकल फॉरेनसिक मे जब आज से 15 से 18 साल पहले दो तीन शव भी छात्रों के शिछा के लिए नहीं होते थे पूर्व डीन फॉरेनसिक हेड रहे स्व डी के साकाले सर आशीष को पुत्र समानता देते थे जो और चर्चा करते थे डॉ श्रीवास्तव और आप के समय मैडम कौर इन सबका आशीष को प्रेम मार्गदर्शन मिला और उस समय आशीष ठाकुर सहयोगीयो ने देहदान अंगदान का संकल्प ले शव मेडिकल अस्पताल मे लोगो को जागरूक करा पंजीयान कराना सुरु किया प्रत्येक वर्ष मोक्ष 20 वर्षो मे लगभग 10 लोगो का पंजीयान कराता है अंगदान देहादान का और लोग जुड़ते जा रहे. सेवा कार्यों मे नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज जबलपुर मे मोक्ष मानव सेवा एवं जन उत्थान समीती के माध्यम से पुण्य कार्यों को देखते हुए लिया संकल्प संस्थापक आशीष ठाकुर भी बने गवाह. विदित हो मोक्ष संस्था स्वयं सेवी संस्था है जो पीड़ित मानवता की सेवा करती है जिसमे निशक्त जन की सेवा के साथ समस्त सेवा भाबी कार्य के लिए संकल्पित मोक्ष लावारिस जीवन को आश्रय के प्रयास के साथ समाज के हर वर्ग को समय समय पर संभव सेवाएं देती है गरीब बस्ती या बुजुर्ग जिन्हे सेवाओं की है अवश्यकता .मोक्ष 1. तृप्ति त्रिवेदी उम्र 45 पति श्री दिनेश प्रसाद तिवारी निवासी एलआईसी मदन महल रान एक पुत्र परितोष त्रिवेदी 2.भूमिका मिहानी 43 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर जबलपुर मदन महल पति मनोज कुमार मिहानी एक पुत्र एक पुत्री अंगदान देहदान करने वाले सक्छम शिक्छित दोनों मातृशक्ति शक्ति कहती है कोई मेरे जाने के बाद मेरी आँखों से देखे मेरा दिल किसी के सीने मे धड़के जिनके काम आये मेरे जाने के बाद मेरा ये शरीर और खुद भी जागरूकता फैला रही तृप्ती जी भूमिका जी. और समाज सेवा से जुडी हुई श्री राम भक्त सोसल मीडिया के माध्यम से हजारों लोगो से सम्पर्क मे व लेखनी का कार्य करती परिवार की जीमेदारी के साथ . आये है तो जाना है और जाने के बाद भी सार्थक हो जीवन यही एक माध्यम मोक्ष सेवाओं से अभिभूत और राह मे साथी सच्ची सेवा.. मोक्ष आशीष ठाकुर समस्त जनों से अपील करते है सेवा कार्य मे साथ आये समाज मे जीमेदारी लेते हुए जो आप ले सकते है जिस भी रूप मे अपना कर्तव्य समाज के प्रती अपने जीवन को दिशा दे।.



