बदनामी की धमकी देकर आये दिन रूपयों की मांग करने वाली 2 महिलायें पुलिस गिरफ्त में, फरार साथी की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। महिला थाना में श्रीमती रेखा बैस उम्र 30 वर्ष निवासी रेल्वे कालोनी ने लिखित शिकायत की कि वह रेल्वे में आपरेटिंक के.पी./एम.का कार्य करती है उसके पति खेती किसानी करते हैं उसकी मित्रता सुमित आम्रवंशी से हुयी सुमित ने अपनी पत्नी चित्रा आम्रवंशी से मिलवाया था जिसके बाद चित्रा एवं उसकी दोस्ती हो गयी थी दोनों साथ मे मार्केट भी जाते थे। चित्रा जो भी सामान खरीदती थी उस सामान का पैसा उससे दिलवाती थी औेर बाद में उसके चरित्र पर लांछन लगाने लगी और पैसों की मांग करने लगी, जब चित्रा ने उससे तीन लाख रूपये की मांग की तो पहले उसने मना कर दिया तब चित्रा उसकी ही कालोनी में रहने वाली रानी द्विवेदी को लेकर आयी और उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की तथा विडीयो बना लिया और रानी द्विवेदी ने कहा कि तुम्हे बदनाम कर दूंगी तुमारी नौकरी खा जाउंगी,तू तो अकेली रहती है तुझे जान से मरवा दूंगी, डर के कारण उसने रिपोर्ट नहीं की थी और आपसी समझौता कर लिया। इनके द्वारा आय दिन पैसों की माँग की जाने लगी बदनाम करने की धमकी देकर उसका एटीएम छुड़ाकर ले गयी और अलग अलग तारीख में 3 लाख रूपये उसके खाते से निकाल लिये। चित्रा आम्रवंशी और रानी द्विवेदी ने उसके चरित्र पर लांछन लगाकर उसके उसके पति को बता दिया जिसके कारण उसके पति उसे छोड़कर दोनों बच्चो को लेकर सतना अपने पैेत्रक गाँव में जाकर रहने लगे हैं। उसके मोबाइल पर एक काल आया जिसने अपना नाम पत्रकार विकास द्विवेदी बताया और कहा कि मैं रानी द्विवेदी का रिश्तेदार हॅू।तुम मुझे पैसे दो नहीं तो तुम्हारी शिकायत डीआरएम के पास करूंगा और तुम्हारी नौकरी चाट लूंगा। जब भी वह डियूटी से अपने रूम जाती तो रानी द्विवेदी ओैर चित्रा आम्रवंशी उसका रास्ता रोककर कहती है कि 10 लाख रूपये हमको दो नहीं तो तुम्हे बदनाम कर देगें, स्वयं के साथ हो रही घटना की जानकारी उसने चित्रा के पति सुमित आम्रवंशी एवं दिनेश तामिया को बतायी है,डर के कारण रिपोर्ट नहीं की थी इनकी पैसों की माँग से तंग होकर पुलिस अधीक्षक शिकायत से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत पर तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही के लिये आदेशित किया गया अपराध पंजीबद्ध कर घटना स्थल सिविल लाईन होने से डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिविल लाईन स्थानांतरित की गयी डायरी प्राप्त होने पर थाना सिविल लाईन मे चित्रा आम्रवंशी, रानी द्विवेदी, विकास द्विवेदी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।गठित टीम के द्वारा दबिश देते हुये श्रीमति रानी उर्फ शर्मिला द्विवेदी उम्र 35 वर्ष निवासी म.न. 383/4 बजरंग कालोनी थाना सिविल लाईन एवं श्रीमति चित्रा उर्फ प्रिया आम्रवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी म.न. 384/4 नेहरू कालोनी हाउबाग रेल्वे क्वाटर को अभिरक्षा मे लेते हुये फरार विकास द्विवेदी की सरगर्मी से तलाश जारी है।