मध्य प्रदेश राज्यस्तरीय सेरेब्रल पाली तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न
जबलपुर दर्पण – पैरालंपिक मध्यप्रदेश द्वारा जबलपुर मे पहली बार राज्य स्तरीय सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन भंवर ताल नगर निगम स्वीमिंग पुल मे सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया। इस तैराकी प्रतियोगिता मे डा इनामखान चेअरमेन पैरालंपिक, मध्य प्रदेश के चेयरमेन मुख्य अतिथि थे जिन्होंने कि तैराकी प्रतियोगीत मे प्रथम जितेश देवानी द्वितीय अनुप पटेल तृतीय प्रितपाल स्थान पर आएं, खिलाडियो को स्वर्णपदक रजत पदक व कांस्य पदक प्रदान करे। तथा दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तैरानी प्रतियोगीता अंडर 30 के लिए दिव्यांगों का चयन किया। कार्यक्रम मे अपने उद्बोधन में डा इनाम खान का स्वागत उत्तमराव ईस्ट जोन के चेयरमैन संजय रजक सचिव द्वारा पुष्प-हार से किया गया।
डॉक्टर इनाम खान ने बताया कि मध्यप्रदेश में सेरेब्रल पाल्सी के विकलांग जो स्कूल में पड़ते, है जिनकी आयु 10 में 16 वर्ष के मध्य है सब ज्युनियर, 16- 19 ज्युनियर 19 से 30 सीनियर वर्ग ने सी.पी. फुटबाल, तैराकी, एथलेटिक्क, बोच्ची, व अन्य अर्न्तराष्ट्रीय पैरा मे भाग ले सकते है आगामी समय में मध्य प्रदेश से स्कूल, स्तर, जिलास्तर पर सेरेब्रल पाल्सी एवेयरनेस कार्यक्रम व दिव्यांगो का परीक्षत व पहचान कर उन्हें पेरालाकि गेम के लिए तैयारीया जाएगा। इस कार्यक्रम में कमलेश रजक, निकश वैद्य, देवेंद्र सोनी, सविता केवट,आशा पटेल , शुभम विश्वकर्मा,राकेश कुमार , पंचम दहिया,सुमित कोहली ,सौरभ गुप्ता ,अजय काछी ,सरफराज अंसारी, अन्य साथी गण एवं विकलांग बल के सदस्य एवं अन्य संस्थाओं के भी सदस्य शामिल थे