बालाघाट दर्पणमध्य प्रदेश

गढ़वाल समाज ने निशुल्क सामूहिक विवाह करने का लिया निर्णय

गढ़वाल समाज की महारानी राजलक्ष्मी शाह की उपस्तिथि में परसवाड़ा में होगा आयोजन

बैहर/ परसवाड़ा. बैहर क्षेत्रीय गढ़वाज समाज की बैठक उकवा मण्डल के राजपुर गांव में अखिल भारतीय गढ़वाल समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक सूरज ब्रम्हे की प्रमुख उपस्तिथि में तथा क्षेतीय गढ़वाल समाज के अध्यक्ष महेंद्र नागेश्वर की अध्यक्षता में एवं महासभा के पूर्व कोषाध्यक्ष नारायण बेलजी, मध्यप्रदेश राज्य गढ़वाल समाज के अध्यक्ष सचेन्द्र सिलेकर, क्षेत्रीय गढ़वाल समाज के सचिव रवि नागेश्वर, उकवा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष तिहारी बहारे, बैहर मण्डल के अध्यक्ष, मेशर लाल अजित, पचपेड़ी मण्डल अध्यक्ष डी. एल.हरिन्द्रवार, मलाजखंड मण्डल अध्यक्ष आर.सी.नागेश्वर, लोरा मंडल से जयपाल ब्रम्हे, तथा वरिष्ठ स्वजातीय बंधुओं की विशेष उपस्तिथि में बैठक का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात क्षेत्रीय अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। उकवा मण्डल अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण चुनाव कराया गया। पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न कराया गया जिसमें श्री संतलाल नागेश्वर एवं जितेंद्र गोयल मण्डल अध्यक्ष के उम्मीदवार थे। मतदान के समय उपस्थित मतदाताओं के द्वारा दोनों उम्मीदवार को अपना-अपना मत दिया गया जिसमे दोनो उम्मीदवार को बराबर 20-20 मत मिले।
दोनों उम्मीदवार को बराबर- बराबर मत मिलने की परिस्थिति में चुनाव समिति, दोनों उम्मीदवार एवं उपस्थित मतदाताओं की एक राय से दोनो उम्मीदवार की अलग अलग चिट बनाकर एक चिट को निकाला जाये और जिसके नाम की चिट निकलेगी उस उम्मीदवार को मण्डल अध्यक्ष घोषित किया जाये ऐसा निर्णय लिया गया। चुनाव समिति द्वारा दोनो उम्मीदवार की दो चिट बनाया गया और मध्यप्रदेश राज्य गढ़वाल समाज प्रदेश अध्यक्ष सचेन्द्र सिलेकर द्वारा दोनो चिट में से एक चिट निकाला गया। निकाली गई चिट के आधार पर लीलामेटा निवासी श्री संतलाल नागेश्वर जी को उकवा मण्डल अध्यक्ष विजयी घोषित किया गया। पूर्व महासभा अध्यक्ष सूरज ब्रम्हे द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाई गई। और पुष्प हार से स्वागत किया गया। उसके बाद बैठक में क्षेत्रीय गढ़वाल समाज का चुनाव मार्च में बैहर में 18 वर्ष के ऊपर के सभी मतदाताओं से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में सबसे अहम निर्णय माह मई में परसवाड़ा में अखिल भारतीय क्षेत्रीय गढ़वाल समाज के नेतृत्व में सर्व समाज के बच्चे-बच्चियों का निशुल्क सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया। सामूहिक विवाह में गढ़वाल समाज की महारानी एवं टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) की सांसद श्रीमती विजय राजलक्ष्मी शाह जी सम्भवता उपस्तिथ रहेगीं। जिनसे चर्चा की जा रही है। सभी मंडल अध्यक्षों को बैठक में कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्र से सभी समाज के अधिक से अधिक जोड़े सामूहिक विवाह के लिए निकालें। बैठक में और भी अहम निर्णय लिए गए। बैठक में विशेष रूप से श्री राम ब्रम्हे,गणेश खरे, भगत सिंह शिववंशी, अशोक दिवान, धर्मेन्द्र गोयल, शंकर ब्रम्हे, जैतलाल जी, श्री बोहर लाल हरिद्वाज, आत्माराम भारद्वाज, शिवशंकर भारद्वाज, दीपक ब्रम्हे, दुर्गा प्रसाद दिवान, तिलक चंद नागेश्वर, कृष्णकुमार, यशवन्त दिवान, संतलाल नागेश्वर, विनोद सिल्हारे जी, महेंद्र कुमार नागेंद्र , जितेंद्र गोयल , दर्शन ब्रम्हे, जयचन्द ब्रम्हे, राजू नागेश्वर जी, श्री रमेशचन्द्र, सेवक राम दिवान, सुरेश हरिन्द्रवार, संजय नागेश्वर ,चैतलाल बघेल, गिरमा ब्रम्हे, राजकुमार नागेश्वर, पुसूलाल भारद्वाज , सुरेश दिवान, सुखचन्द भारद्वाज, बसोरीलाल, संजय खण्डेश्वर, श्रीमती सोबती बहिरे , विकास खण्डेश्वर जी एवम अन्य सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे।*
*चुनाव के समय उपस्थित सभी सामाजिक बन्धुओं ने एक राय से आगामी महासभा चुनाव में 18 साल के ऊपर वाले सभी सामाजिक बन्धुओं, युवाओं, माताओं, बहनों को मतदान का अधिकार दिया जाय इस पर आम सहमति बनी।* प्रति, श्रीमान संपादक जी, जिला प्रतिनिधि महोदय, तहसील प्रतिनिधि महोदय, सादर प्रकाशनार्थ प्रेषक :- सूरज ब्रम्हे – पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक अखिल भारतीय गढ़वाल समाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88