चिकित्सालय के परिसर में एक रैली का आयोजन किया
जबलपुर दर्पण।विश्व तंबाकू दिवस 31 मई के अवसर पर विक्टोरिया चिकित्सालय में डॉक्टर संजय मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन डॉ मनीष मिश्रा के निर्देश पर कई तरह की एक्टिविटी की गई जिसमें चिकित्सालय के परिसर में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में पूरी जानकारियां दी गई इसके पश्चात ओपीडी परिसर में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें चिकित्सालय के चिकित्सक , कर्मचारी एवं मरीज एवं उनके परिजनों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा डॉक्टर मनीष मिश्रा सिविल सर्जन डॉ संजय छतानी नोडल अधिकारी डॉक्टर संजय जैन आरएमओ की उपस्थिति में तंबाकू एवं धूम्रपान उत्पादों के सेवन के विरोध में शपथ दिलाई गई कि इन उत्पादों का ना ही हम सेवन करेंगे और ना ही अपने परिचितों को करने देंगे इसके बाद अस्पताल में आर सी मीटिंग हॉल में तंबाकू से एवं उनके उत्पादों से होने वाले दुष्परिणामों के ऊपर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हॉस्पिटल के कर्मचारी , दंत रोग विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सक मौजूद थे डॉक्टर सी बी अरोरा डॉक्टर के के वर्मा एवं सिस्टर मेट्रन ए सिंह सिस्टर अंजू कुशवाहा की मौजूदगी रही ।
नोडल अधिकारी डॉक्टर संजय छत्तानी के द्वारा शासन द्वारा की गई धाराओं जिसमें धारा 456 एवं 7 के बारे में विवरण दिया गया जिसमें धारा 4 में सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है एवं उसमें ₹200 से लेकर ₹3000 तक का फाइन एवं 3 साल तक की जेल धारा 5 के अंतर्गत सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान एवं तंबाकू मिश्रित पदार्थों का एडवर्टाइजमेंट का प्रतिबंध किया गया है धारा 6 के अंतर्गत 18 साल से छोटे बच्चों के लिए ना धूम्रपान करना है ना बेचना है और ना ही खरीदना है धारा ७ के अंतर्गत धारा साथ में किसी भी तरह की कंपनी द्वारा प्रलोभन को प्रतिबंधित किया गया है यह जानकारी तंबाकू नियंत्रण प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ संजय छत्तनी के द्वारा दी गई।