राज्यसभा सांसद बनने के एक वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान हुआ

जबलपुर दर्पण । भाजपा युवा नेता सरताज मंजिल ने बताया के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बालमीकि जी के राज्यसभा सांसद बनने के बाद उनके गौरवशाली, वैभवशाली, सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके सिविल लाइन शाश्किय आवास पर पहुँच कर मिष्ठान से उनका मुंह मीठा कराया एवं फूल मालाओं से उनका सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं, सरताज मंजिल ने आगे बताया के इस एक वर्ष में श्रीमती सुमित्रा बालमीकि जी ने राज्यसभा में कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी एवं कई प्रश्न भी किये, संगठन द्वारा मिले समस्त कार्यों को उन्होंने पूरी निष्ठा एवं लगन से करने की वजह से ही श्रीमती सुमित्रा जी नगर निगम सदन से उच्च सदन तक पहुंचने वाली देश की पहली महिला बनी, उनका मिलनसार व्यक्तित्व एवं सहजता से कार्यकर्ताओं तक उनकी पहुंच उन्हे सबसे अलग बनाती है, इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अकील अहमद, निसार गुडडू, हाशिम खान, इकरार मंसूरी उज्जैन, कुलदीप जी, शफीक खान, महफूज अंसारी, शमीम अंसारी, आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।



