मां तुझे प्रणाम योजना के तहत मंडला जिले के समस्त विकासखंडो के युवाओं ने बाघा हुसैनीवाला समाधि स्थल का किया भ्रमण
मंडला दर्पण। सशक्त भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने के लिए युवाओं में देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से “मां तुझे प्रणाम” योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत यात्रा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नि:शुल्क करवाई गई है। इस योजना के तहत चयनित मंडला जिले के समस्त विकासखंडों के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाघा बॉर्डर तथा हुसैनीवाला की अनुभव यात्रा पर भेजा गया गया। जहां पर मंडला जिले के समस्त विकासखंड के कुल 24 युवा शामिल रहे।
वहीं मां तुझे प्रणाम योजना के तहत सीमा भ्रमण पर जाते समय समस्त युवा अत्यधिक उत्साहित नजर आए। सचिन खम्परिया, आनंद मरावी ने बताया कि सीमा पर जाने का विचार ही हमें देश भक्ति से ओतप्रोत कर देता है वहीं सरहद पर जाकर हमें वहां की परिस्थितियों और सेना के संघर्ष पूर्ण जीवन के बारे में जानने का अवसर मिला उन्होंने कहा कि मेरा बचपन से ही यह सपना था कि एक बार देश की सीमा पर जाकर वहां की मिट्टी और जवानों को प्रणाम कर सकूं और यह हमारा सपना पूरा हुआ। जिले से शिवम बाबा, प्रेम प्रकाश ठाकुर, अतुल बंजारा,योगेंद्र तिवारी, सोमकांत, कपिल श्रीवास, कमल मरावी,अनुराग आयुष, निर्देश बर्मन,विकास पटेल,अक्षय, माखन सिंह,रामलमिलन यादव, विक्रम,सौरभ साहू, नर्मदा प्रसाद शामिल रहे।