भगवान जगन्नाथ स्वामी के कपाट बंद
भगवान जगन्नाथ स्वामी 15 दिनों के एकांतवास में लेंगे स्वास्थ्य लाभ
जबलपुर दर्पण। स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी अपने बड़े भाई बलभद्र एवँ बहिन देवी सुभद्रा के साथ 15 दिनों के एकांतवास में गए है इस हेतु वात्री समाज द्वारा संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मन्दिर ट्रस्ट के मंदिर में विराजित भगवान जगन्नाथ स्वामी के कपाट बंद किये गए। ट्रस्ट के कोठिया श्रीकान्त साहू ने बताया ऐसी परंपरा है कि भगवान जगन्नाथ जी एवँ उनके भाई बहिन इन 15 दिनों में एकान्त में रहते है इस दौरान उनका पूजन नही होता सिर्फ मंदिर के पुरोहित उन्हें 15 दिनों तक काढ़े का भोग लगाते है ताकि भगवान शीघ्र स्वस्थ हो। इसके बाद भगवान स्वस्थ होकर रथयात्रा के साथ ही भक्तों को दर्शन देते हुए अपनी मौसी के घर जाते है। श्री साहू ने बताया इस वर्ष रथयात्रा महोत्सव आगामी 20 जून को आयोजित होगा और उसी दिन भगवान के पट खोले जाएंगे।