मोदी सरकार की 9 वर्षों की विकास यात्रा महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न
जबलपुर दर्पण। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में हमारे देश में ऐतिहासिक कार्य हुए जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की योजनाएं संचालित कर उनका पूर्ण क्रियान्वयन किया गया भारत में पहली बार कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए और गतिशील 9 वर्षों की यह प्रगति यात्रा आमजनों के जीवन में खुशहाली लेकर आई है और 9 वर्षों की इस विकास यात्रा में जो काम हुए है उन्हे घर घर तक पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ताओं को महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के माध्यम से करना है यह बात भाजपा नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने 30 मई से 30 जून तक चल रहे महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम हेतु की गई समीक्षा बैठक में भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में कहीं। श्री प्रभात साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर जो कार्यक्रम आए है उन्हे लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। पूरे देश के सभी संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसके अंतर्गत विगत दिवस सांसद श्री राकेश सिंह जी के नेतृत्व में शहर की दो प्राचीनतम बाबडी का सफाई अभियान चलाया गया,और आज देखकर खुशी हुई वह बावड़ी पूरी तरह साफ हो गई जिसमे प्रत्येक कार्यकर्ता ने मेहनत की क्योंकि यह जल के स्त्रोत हम सभी को पूर्वजों से प्राप्त हुए उनको संरक्षित करने का काम हमारा है ताकि हम आने वाली पीढ़ी को विरासत में कुछ दे सके आमजनों को आशा सिर्फ भाजपा से है और हम सभी कार्यकर्ताओं को जल संरक्षण को लेकर संवेदनशील होना चाहिए और इस तरह के सामाजिक कार्यों को करना हमारा दायित्व होना चाहिए। श्री प्रभात साहू ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं को बूथ, वार्ड एवं विधानसभा से लेकर लोकसभा स्तर तक कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता से संपर्क स्थापित करना है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं इस अभियान के संयोजक श्री अखिलेश जैन ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किया जाना है इसी तारतम्य में 10 जून को भाजपा की वरिष्ठ नेता पंकजा मुंडे एवं श्री भोला सिंह का जबलपुर प्रवास प्रस्तावित है जो महाजनसंपर्क अभियान के प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे साथ ही 10 जून को ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में सभा को संबोधित करेंगे एवं बहुप्रतीक्षित लाडली बहना योजना की प्रथम किश्त बहनों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। समीक्षा बैठक को प्रदेश मंत्री आशीष दुबे एवं विधायक अशोक रोहाणी ने भी संबोधित किया। बैठक में जितेंद्र पाटीदार, दीपांकर बैनर्जी, रिंकू बिज, कमलेश अग्रवाल, पंकज दुबे, रजनीश यादव,रत्नेश सोनकर, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक मंचासीन थे। इस अवसर पर अभय सिंह ठाकुर, राजेश मिश्रा, तृष्णा चटर्जी, लालू यादव, रंजीत पटेल, बाबा श्रीवास्तव, कमलेश राजन, संजय यादव, शंकर श्रीवास्तव, राजीव बेंटिया, रूपा राव, योगेंद्र सिंह, शिवा चौधरी, ओवेश अंसारी, संजय नाहतकर, कौशल सूरी, राहुल दुबे, अभिषेक तिवारी, योगेश बिलोहा, अतुल जैन, शैलेंद्र विश्वकर्मा, गुड्डा केवट, संतोष ललवानी सहित प्रकोष्ठों के प्रमुख उपस्थित थे।