भाजपा कार्यकर्ताओं ने किए लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित

जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में खुशहाली लेकर आएगी क्योंकि प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं को ₹1000 प्रति माह मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से वितरित किए जाएंगे जो सीधे उनके खाते में हस्तांतरित होंगे यह बात भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरण के दौरान अग्रसेन वार्ड में कहीं ।श्री प्रभात साहू ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग के लिए सैकड़ों योजनाएं चलाई हैं जिसमें महिलाओं को प्रमुख स्थान मिला है और लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, मध्य प्रदेश सरकार की सबसे ज्यादा प्रचलित योजनाओं में सम्मिलित हैं। इस योजना के माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे स्वाबलंबी बनेगी।
श्री प्रभात साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना को लेकर काफी उत्साहित हैं और वह प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी पात्र महिला लाडली बहना योजना पंजीयन से छूट न जाए और आगामी 10 जून को सभी बहनों के खाते में विधिवत राशि पहुंच सके इस हेतु हम सभी कार्यकर्ताओं ने आज पात्र महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए हैं।इस अवसर पर पंकज दुबे, कमलेश अग्रवाल,रंजीत पटेल, शंकर श्रीवास्तव, पार्षद मधुबाला राजपूत, श्रीराम शुक्ला, दीप महदेले, शुभम् अवस्थी, धर्मेंद्र तिवारी, भरत कुंभारे, नरेश चंदानी, शरद पटेल, राहुल पटेल, प्रदीप राव आदि उपस्थित थे



