ब्राह्मण महासभा कैंट क्षेत्र जाबालीपुरम की बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण । ब्राह्मण महासभा केंट क्षेत्र की दिन मंगलवार को सायं 6:30 बजे सदर देवालय मंदिर में बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया कि परशुराम जन्मोत्सव पर सदर में आयोजित शोभायात्रा 2023 में सहयोग करने वाले विप्र श्रेष्ठों को सम्मान पत्र दिया जाएगा जिसके लिए समय वा दिन शीघ्र निश्चित कर घोषित किया जाएगा तथा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को ब्राह्मण महासभा की बैठक निश्चित की गई एवं वर्तमान समय में ब्राह्मण समाज में सबसे ज्वलंत मुद्दा लव जेहाद का है इसमें विरोध प्रदर्शन करने निश्चित किया जाना है जिसमें यह बात सामने आई की मुस्लिम समुदाय द्वारा ब्राह्मण समाज की लड़कियों को लक्ष्य बनाकर या षड्यंत्र रच कर अपने प्रेम जाल में फंसाकर लव जिहाद के प्रकरण में मुस्लिम बनाकर विवाह करने में तेजी आई है जिसके लिए समाज जागरण अति आवश्यक है साथ ही साथ ब्राह्मण समाज ने पुलिस प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया पर भी आक्रोश जताया की कहने को तो प्रदेश में हिंदूवादी सरकार है परंतु उसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा लव जिहाद के प्रकरण पर विशेषकर ब्राह्मण समाज के साथ सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाया जाता है इसके विपरीत ब्राह्मण समाज को अपमानित करने एवं उन्हें बदनाम करने स्वयं पुलिस प्रशासन सबसे आगे रहता है इससे ब्राह्मण समाज में चौतरफा रोष व्याप्त है जिसे लेकर के शीघ्र ही किसी जिम्मेदार मंत्री से भेंट करने पर विचार किया जा रहा है साथ ही साथ श्री ब्राह्मण महासभा संस्था का रजिस्ट्रेशन हेतु भी चर्चा हुई एवं इस माध्यम से हिन्दू समाज के बच्चों को बाल संस्कार केंद्र चलाकर हिंदू समाज के सभी बालकों में संस्कार देने सप्ताह में 1 दिन निश्चित किए जाने विचार किया जा रहा है। इस सकारात्मक बैठक में पं सीताराम कुरचानिया, पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी पं प्रमोद तिवारी पं सुमित शर्मा पं प्रणव अवस्थी पं दीपक तिवारी पं अनिल दुबे पं अनूप त्रिवेदी पं अमित शर्मा पं नरेश तिवारी पं आनंद तिवारी इत्यादि विप्र श्रेष्ठ उपस्थित होकर अपने विचार प्रकट किए ।



