भाजपा सरकार के कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुंचाए-फग्गन सिंह कुलस्ते
लोक सभा क्षेत्र की मीडिया इंफ्लूएंसर मीट संपन्न
मंडला दर्पण। आज के दौर में सोशल मीडिया देश के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। गांव से लेकर शहर और संपूर्ण देश तक आमजन की बातों तीव्रता के साथ व्यक्त करने का सबसे मुख्य माध्यम और आधार सोशल मीडिया है। आज समाज का हर व्यक्ति अपनी बात सरकार और संगठन के पास पहुंचाने में स्वयं सक्षम हो रहा है सोशल मीडिया ने अनेक मुद्दो को सरकार ओर जनता के बीच उठाकर सेतु के काम किया है उक्त आशय के उदगार भाजपा कार्यालय में आयोजित सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मीट में केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया के प्रभावशाली व्यक्तियों से कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सभी वर्गो के लिए योजनाएं बनायी है। सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को सभी प्लेटफार्म पर सक्रिय होकर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन,और गरीब कल्याण पर आधारित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, सोशल मीडिया मीट के प्रारंभ में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त किए, आयोजित मीट में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार सोशल मीडिया संयोजक अंशुमाली शुक्ला सुधीर दत्त तिवारी मीडिया प्रभारी डिंडोरी जय दत्त झा, कृष्ण चौधरी सोशल मीडिया संयोजक नरसिंहपुर सहित सोशल मीडिया के क्षेत्र में कार्य करने वाले मंडला, सिवनी और डिंडोरी जिले के प्रभावशाली व्यक्ति उपस्थित थे।