आजादी के अमृत महोत्सव पर 10 जून को मानसिक स्वास्थ्य के लिए होगा शिविर का आयोजन
जबलपुर दर्पण। ज्ञात हो कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए “स्वस्थ मन–स्वस्थ तन” थीम पर मई से सितंबर तक चरणबद्ध विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में 10 जून 2023 को रानी दुर्गावती अस्पताल (एल्गिन) में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में महिलाओं की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस शिविर में मानसिक स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता, प्रसवोत्तर अवसाद,महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग और उपचार,बच्चो में विकासात्मक देरी के मामले की शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप, मनकक्ष और टेलीमानस कार्यक्रम के तहत दी जा रहीं सेवाओं के प्रावधान के बारे में जन सामान्य को जागरूक करना आदि होगा । नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ रत्नेश कुररिया ने बताया कि उसी दिन रचनात्मक कलाकृति सत्र एवं परामर्श सत्र का आयोजन भी किया जाएगा । डॉ रत्नेश कुरारिया एवं डॉ विद्यारत्न बरकड़े ने इस शिविर का लाभ उठाने की अपील सभी शहर की महिलाओं से की है ।