गहलोत सरकार ने कर दी कर्मचारियों की बल्ले-बल्लेः धर्मेंद्र

जबलपुर दर्पण। शिवगंज(राजस्थान)- राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रीमंडल की बैठक में कार्मिको के 25 वर्ष के सेवाकाल पर पूरी पेंशन देने व स्पेशल पे में वृद्धि की घोषणा पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने फैसले का स्वागत कर कार्मिको के लिए यह फैसला ऐतिहासिक साबित होगा।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने ने बताया कि मंगलवार को केबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम,1996 में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन कर कामिर्कों को 28 वर्ष अर्हकारी सेवा के स्थान पर 25 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवा निवृति होने पर ही पूर्ण पेंशन का लाभ देने के साथ ही 75 के पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर को 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन भत्ता देने कार्मिक एंव पेंशनर की मृत्यु की दशा में उसके विवाहित निशक्त पुत्र/पुत्री तथा 12500 रूप्ये की आय वाले पात्र सदस्यों को भी पारीवारिक पेंशन का लाभ देने के लिए संशोधन की अधिसूचना एक अप्रैल 2023 से प्रभावी करने का राज्य सरकार का निर्णय राज्य कर्मचारियों के लिए नयी सौगात से कम नहीं है।देश का ऐसा पहला राज्य राजस्थाना होगा जो इस तरह के कर्मचारी हितेषी फैसले लेकर कर्मचारीयो को जबदरस्त आर्थिक लाभ पहुचाया हो। आज के दौर में सरकारी नौकरी लेने की आपा थापी में काफी प्रयास के बाद सरकारी नौकरी मे लगते-लगते उम्र अधिक हो जाती है। जिससे उनकी 28 साल की सेवा सेवानिवृति तक पूरी नहीं होने से उन्हें पेंशन का पूरा लाभ नहीं मिलता है। इस ऐतिहासिक फैसले से हजारों कर्मचारियों को आर्थिक रूप से सम्ब।



