श्रीकृष्ण अवतरण का लोक कल्याण : पं सुनील शास्त्री

जबलपुर दर्पण। भगवान का अवतरण जन कल्याण के लिए होता है । श्रीकृष्ण लोक मनोहारी लीलाओं के लिए हर क्षण रूप रख भक्तों की पीड़ाओं को हरते है । श्रीकृष्ण ही सृष्टि के आदि अंत है उक्त उद्गार पं सुनील शास्त्री जी ने नर्मदा तट ब्रम्हार्षि कालोनी में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण के चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर कहें ।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव में विष्णु पटेल, राकेश पाठक, जयशंकर त्रिपाठी, रजनी कश्यप ने भजनों की प्रस्तुति दी, भगवान का पूजन अर्चन उमा कश्यप, मिथलेश बर्मन, गीता बाई, एच के अग्निहोत्री, एन पी शर्मा, पी एस शर्मा, शंकर लाल विश्वकर्मा, रेखा पाठक, रजनी शर्मा, कल्पना शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों की उपस्थिति रही ।



