रिटायरमेन्ट के बाद लोकसेवक अपने ही विभाग में पराया
जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश के वे कर्मचारी जो रिटायर हो चुके हैँ अपनी विवशता के चलते वरिष्ठ कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते हैँ जिससे कि रिटायरमेन्ट के पश्चात उन्हें उनके समस्त स्वत्वो का लाभ आसानी से मिल जाए परंतु कार्यालय के अधिकारीयों -कर्मचारियों की हठधर्मिता के चलते उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है।जो लाभ उन्हें तत्काल प्राप्त होना चाहिए वह भी कार्यालयों के लंबे चक्कर काटने के बाद ही मिल पाता है मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने आगे बताया कि कर्मचारी द्वारा अपने सम्पूर्ण जीवन के 28 से 35 वर्ष का बहुमूल्य समय विभाग को देने और पूर्ण निष्ठा से इतनी लंबी सेवा अवधि के पश्चात् कर्मचारियों को अपने ही स्वात्वो को पाने के लिए इतनी मशक्कत करना एवं कार्यालयों के चक्कर काटना सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ अन्याय है। पहले कर्मचारियों को रिटायरमेन्ट के दिन ही पीपीओ एवं ग्रेजुएटी एवं अन्य लाभ मिल जाया करते थे परंतु अब ऑनलाइन होने के बावजूद भी ग्रेजुएटी एवं अन्य लाभों के साथ-साथ ही पेंशन निर्धारण में अत्यधिक समय लग रहा है जो कि अत्यंत अफ़सोसजनक है फलस्वरूप कर्मचारी कार्यालय के चक्कर काटने मजबूर हो जाता है।मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर,जी आर झारिया, भास्कर गुप्ता, संजय उपाध्याय,अरविन्द विश्वकर्मा,ऋषि पाठक,शिवेंद्र परिहार,शैलेश पंड्या, आशीष यादव, बैजनाथ यादव, सतीश खरे, आशीष विश्वकर्मा,विश्वनाथ सिंह, माधव पाण्डेय, दुर्गेश खातरकर,बहादुर पटेल,पंकज हल्दकार,शारदा मंडाले,चंदा सोनी, पुष्पा रघुवंशी,आकाश भील, नितिन तिवारी, धर्मेंद्र परिहार, अजब सिंह, विशाल सिंह, इमरत सेन, राकेश मून, चंद्रभान साहू, डेलन सिंह, विष्णु झारिया,सुल्तान सिंह, देवराज सिंह,कल्पना ठाकुर,कमलेश दुबे, समर सिंह, सुरेंद्र परसते, योगिता नंदेश्वर, ब्रजवती आर्मो, अम्बिका हँतिमारे, माया सोयाम, सिया पटेल,अर्चना भट्ट, रेनू बुनकर, गीता कोल, राजेश्वरी दुबे, पूर्णिमा बेन, भागीरथ परसते, सुमिता इंगले, आदेश विश्वकर्मा, अजय श्रीपाल, पवन सोयाम, रामदयाल उइके, रामकिशोर इपाचे, मदन पांन्द्रो,सुधीर गौर, अंजनी उपाध्याय, महेश मेहरा,भोजराज विश्वकर्मा,भोगीराम चौकसे, गंगाराम साहू,प्रेमवती सोयाम, शबनम खान, शायदा खान आदि ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि संभागीय एवं जिला पेंशन कार्यालय को निर्देश दिए जाए कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पीपीओ रिटायरमेन्ट के दिन ही जारी किया जाए एवं समस्त शास्तियों(ग्रेजुएटी एवं पेंशन निर्धारण )का भुगतान भी किया जाए।



