शहर में जगह जगह चल रहे जुआं के फड़
पुलिस प्रशासन की आड़ में फल फूल रहा जुए का कारोबार
मंडला दर्पण। जिले में अवैध कारोबार प्रशासन की उदासीनता के कारण फल फूल रहा है और आम जनता परेशान हैं। जिला मुख्यालय के अलावा आस पास के क्षेत्रों में जुआ फड़ शाम ढलते ही जम जाते हैं। पुलिस प्रशासन के खौफ के बिना ये जुआरी देर रात तक लाखों का दांव इन जुआ फड़ो में लगाते हैं और दलाल हजारों रुपए नाल वसूली करते हैं परंतु स्थानीय प्रशासन बेखबर होकर कार्रवाई करने में पीछे हटता नजर आता है। जिला मुख्यालय स्थित विशाल ढाबा के सामने एवं नर्मदा इन के सामने वाली सड़क पीपल के पेड़ में नीचे रोज शाम को जुआं फड़ जम रहा है। जहां दूर दूर से तथा अन्य जिलों से नामी गिरामी खिलाड़ी आ रहे हैं। इस संबंध में जो जानकारी सूत्रों से मिल रही है फड़ चलने वाले आकाओं का कहना है, हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है हमने पुलिस से सेटिंग कर ली है यह संदेश आने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है ताकि वे लोग बेखौफ होकर खेल खेल सकें। और यहां यही चल रहा है, यहां की फड़ में खिलाड़ी बिना किसी डर के खेल रहे हैं, जिससे अब दूसरे खिलाड़ियों को ऐसी जानकारी मिलने से वे लोग भी खेल में पहुंचने लगे हैं। वहीं खिलाड़ी का कहना है यह मुख्यालय का माना हुआ फड़ बना गया है जहां खिलाड़ियों को किसी प्रकार का शासन – प्रशासन का भय नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन फड़दारों को राजनीतिक एवं विभागीय संरक्षण प्राप्त होने के कारण पुलिस विभाग द्वारा संज्ञान मे होने के बाद भी कार्यवाही नही की जा रही है, जबकि मीडिया द्वारा लगातार समाचार प्रकाशित कर इस अवैध कारोबार को जिला प्रशासन के संज्ञान मे देने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही न होने से जुआडियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। वहीं गरीब परिवार तबाह होने के साथ अध्ययन कर रहे बच्चों पर इसका गलत असर देखने को मिल रहा है।
पुलिस कप्तान से आसपास के लोगों की जनमांग है, जल्द इस संबंध मे कार्यवाही कर इस अवैध कारोबार को बंद किया जाये, ताकि जुएं की लत लगा चुके लोगों के परिवार बर्बादी से बच सके। अगर विभाग द्वारा ध्यान नही दिया जाता है तो मजबूरन क्षेत्र के लोगों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।