दुर्गा मंदिर के पाटोत्सव का शुभारंभ आज

जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी की धार्मिक आस्था के केंद्र सिद्ध श्री दुर्गा मंदिर धनवंतरी नगर के स्थापना दिवस समारोह पाटोत्सव के अंतर्गत विविध धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ आज सुबह 9 बजे से हो रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री के के शुक्ला ने बताया कि आज सुबह 9 बजे से मां दुर्गा के पूजन अर्चन के साथ घट स्थापना और ध्वज वंदन कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ का शुभारंभ होगा । समिति के महामंत्री डॉ. राजेश पांडे ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे श्री राम चरित मानस की समाप्ति के बाद हवन, आरती और भंडारा होगा। आयोजन के द्वितीय चरण में जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य ,स्वामी कालीनंद जी महाराज के मुख्यातिथय, राज्य शिक्षा सलाहकार मध्यप्रदेश शासन डॉ. श्रद्धा तिवारी की अध्यक्षता तथा प्रख्यात साहित्यकार आचार्य भागवत दुबे जी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमे में विशिष्ट धार्मिक सेवाओं हेतु 13 विभूतियों को धर्म रत्न अलंकरण से अलंकृत किया जाएगा। उपस्थिति का आग्रह शेष नारायण पाराशर, चंद्रा दीक्षित, डॉ.एच.पी.तिवारी,दीपक पचौरी, डी के परौहा,कैलाश कुमार शर्मा,कला अवस्थी,कमल किशोर तिवारी,विनोद अग्निहोत्री,रामफल मिश्रा, मधुसूदन दुबे व पंकजा शुक्ला आदि ने की है।



