संभागीय शालेय जूडो स्पर्धा निरस्त

जबलपुर दर्पण। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल के निर्देश अनुसार 21 अगस्त बुधवार को लिटिल चैम्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल खजरी बायपास में आयोजित संभागीय स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता अस्थाई रूप से निरस्त की जाती है, उक्त जानकारी देते हुए शाला की प्राचार्या शायदा अली ने बताया कि हमारे विद्यालय द्वारा स्पर्धा को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण करली गई थी परंतु शासन के निर्देश अनुसार ये स्पर्धा अस्थाई रूप से निरस्त की जा रही है।स्पर्धा के प्रभारी आबिद हुसैन खान ने कहा कि जिन भी प्रतिभागियों ने जिला स्तर पर विभिन्न आयु एवं भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वे अपने भार वर्ग को यथावत बनाए रखे, स्पर्धा की तिथि शीघ्र ही घोषित की जावेगी।



