राजपूत क्षत्रिय समाज जबलपुर के गजेन्द्र भाई साहब का मंत्री पद पर निर्वाचित होने पर सम्मान

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश राजपूत क्षत्रिय समाज के “मंत्री” पद पर निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में विगत दिनों एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह जबलपुर की तीनों क्षेत्रीय समिति—पुरुष, महिला, और युवा विंग—द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ जन भी उपस्थित थे।
यह सम्मान समारोह समाज के उपाध्यक्ष सूर्यभान सिंह राठौर और अंजू राठौर के निवास पर आयोजित किया गया, जहां भगवान श्रीराम और शिरोमणी महाराणा प्रताप जी के पूजन-अर्चन के साथ गजेन्द्र भाई साहब को साफा पहनाकर और साल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। महिला मंडल की ओर से गजेन्द्र भाई साहब को राम दरबार की भेंट दी गई।
इस अवसर पर विश्रांति दीदी, जिनका प्रांतीय अध्यक्ष पद का तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। इस दौरान ठाकुर राम जीयन सिंह, पवन सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह, विनोद सिसोदिया, सूर्यभान सिंह, कुलदीप सिंह, अजय सिंह, नबाब सिंह, नितेश सिंह, मंजीत सिंह, रुद्र सिंह, विश्रांति सिंह, रंजना ठाकुर, शिवकुमारी, अंजू राठौर, नीलिमा सिंह, और रंजना सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान समाज के सभी सदस्यों ने गजेन्द्र भाई साहब के नेतृत्व की सराहना की और उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।



