प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक वैभव तिवारी को कारण बताओं नोटिस जारी

जबलपुर दर्पण। इसी प्रकार संभाग 13 प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वैभव तिवारी द्वारा भी दिनांक 10 जून 2023 को मुख्यमंत्री जी का शहर आगमन था, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह द्वारा प्रातः लगभग 10 बजे दूरभाष पर वैभव तिवारी को बताया गया कि मुख्यमंत्री जी को बड़ी ओमती देवी माता मंदिर जाने का कार्यक्रम है तो जाने के रूट पर जोन – 19 के क्षेत्र रेल्वे पुल नं. 2 से कलेक्ट्रेट तक की रोड़ की सफाई उत्तम क्वालिटी की कराई जाय। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पुनः उसी रूट पर लगभग 12 बजे निरीक्षण किया गया तो कहीं भी सफाई नहीं पाई गई जिसकारण पुनः प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वैभव तिवारी को दूरभाष में निर्देश दिये गये कि जल्द से जल्द सफाई कराये। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के बोलने के बाद भी सफाई न होने के कारण रोड़ स्वीपिंग मशीन मुख्यालय से भेजी गई, तब रोड़ स्वीपिंग मशीन द्वारा डिवाईडर के नीचे एवं डामर रोड़ की स्वीपिंग हुई किन्तु वैभव तिवारी के द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया। मुख्यमंत्री जी के आगमन के ठीक पहले लगभग 5 बजे मैं पुनः पुल नं. 2 से कलेक्ट्रेट तक रूट पर निरीक्षण किया गया तो पाया कि रोड़ पटरी पूरी तरह प्रातः जैसी गन्दी पाई गई। पर्यटक भवन गेट के बगल में पन्नी, पाउच, सूखी लकड़िया आदि गंदगी यथावत पाई गई। सुलभ शौचालय से कलेक्ट्रेट की दिवाल के नीचे बने फुटपाथ के नीचे डस्ट भरी पड़ी थी अर्थात् जो प्रातः स्थिति में था उसी स्थिति में गंदगी, डस्ट आदि पड़ा था, न ही व्ही.आई. पी. आगमन के समय पूरे रूट पर कही भी एक भी सफाई कर्मचारी नहीं मिले और न ही सुपरवाईजर एवं प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थिति पाए गये। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह द्वारा स्थल में ही रूक कर वैभव तिवारी को बुलाया गया किन्तु उपस्थित नहीं हुये। जो अनुशासनहीनता का द्योतक है। इससे स्पष्ट है कि आपके द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया है एवं दिये गये निर्देशों की अवहेलना और अनुशासनहीनता की गई है। जिस कारण प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वैभव तिवारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, 24 घंट के अंदर यदि कारण स्पष्ट नहीं मिलता है तो आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण जबावदारी आपकी होगी।



