विधायक अशोक ईश्वर दास रोहाणी के नेतृत्व में रोजगार मेला एवं कृतिम अंग वितरण कार्यक्रम संपन्न

जबलपुर दर्पण। कैंट विधानसभा क्षैत्र के अंतर्गत रांझी के गणेशगंज स्कूल प्रांगण में कैंट क्षैत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी के नेतृत्व में रोजगार मेला एवं कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया 2 माह पूर्व लगाए गए शिविर के अंतर्गत दिव्यांग जनों को चिन्हित किया गया था आज ऐसे 69 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग वितरण किए गए तथा युवाओं हेतु मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1000 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया रोजगार मेले में जिला व्यापार उद्योग केंद्र स्व सहायता समूह एवं प्राइवेट कंपनियों ने भाग लिया चिन्हित कर 27 युवाओं को शिविर में ही जॉइनिंग लेटर प्रदान किया गया इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकू बिज पार्षद दामोदर सोनी अनुराग दहिया निशांत झारिया संतोषी ठाकुर सावित्री शाह मंडल प्रभारी पुष्पराज सिंह सेंगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।



