शराब दुकान खुलने से महिलाओं ने किया विरोध

जबलपुर दर्पण । वार्ड नंबर 72 दादा ठन ठन पाल की पार्षद अर्चना सिसोदिया के नेतृत्व में वार्ड वासियों के हित में पास ही शनि मंदिर मैं सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, और वहां पर खुली हुई नई शराब दुकान को लेकर पार्षद अर्चना सिसोदिया क्षेत्रीय महिलाओं ने दुकान बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहां की पार्षद व क्षेत्रीय महिलाओं का यह कहना है कि वहां रोड पर दुकान खोलने से लोग बीच रोड में खड़े होकर शराब पीते हैं, जिससे महिलाओं और आम जनों का निकलना दूभर हो गया है। इसके अलावा दारू के पाउच और बोतल वहीं फेंक कर चले जाते हैं, वहां के लोगों का यह कहना है कि यहां से दारु की दुकान हटाकर और कहीं स्स्विफ्ट की जाए। उन सभी लोगों का यह कहना था कि अगर यह दुकान यहां से हटाई नहीं गई, तो क्षेत्रीय पार्षद यहां के लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।



