रियान स्कूल ने दिव्यांग बच्चों के साथ योग किया योग

जबलपुर दर्पण। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का 9 वा संस्करण मानवता के लिए योग विषय के साथ रियान इंटरनेशनल स्कूल शांति नगर में योग दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम के सूत्रधार योगाचार्य रामकिशोर सोनी (क्रीडा भारतीय जबलपुर) की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि श्रीमति डॉ.मधुलिका एम त्रिपाठी, प्राचार्य आशा आर्मी स्कूल के मुख्य अतिथ्य में तथा मंजली साहू के विशिष्ठ आतिथ्य में मनाया गया । मुख्य अतिथि श्रीमति मधुलिका एम त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम योग के माध्यम से शारीरिक मानसिक व आन्तरिक रुप से जागृत होकर जीवन में अनुशासन का पाठ सीखते है । शाला के विद्यार्थियों ने भी शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि के लिए नियमित योग करने का दृढ़ संकल्प लिया । इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि रियान इंटर नेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ, आशा आर्मी स्कूल के विशेष बच्चों से सेवलिंग द्विवेदी, अमन झा, श्रेयांश तिवारी, ईशान गुप्ता, देविका साहू, मो.फैजान, संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित प्रोटोकॉल के आसन प्राणायाम व मंत्रों का सामूहिक अभ्यास किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला की प्राचार्य श्रीमति मोनिका परमार, सुपरवाइजर रेनुका खरे, पीटी आई प्रशांत पॉल व आशा आर्मी स्कूल के शिक्षकगणों में एनसीओ नायक अभिषेक यादव, संतोष ज्योतिषी, सतीश बर्मन, संतोष सेन, श्रीमति सीमा ज्योतिषी, श्रीमति संगीता उपाध्याय, श्रीमति बबली देवी, खुशी मारंग पन्ना, कल्पना पटेल, शांति देवी, यशवंत यादव, सहयोगी योग प्रशिक्षक आनंद कोल आदि का सहयोग रहा । कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शन योगाचार्य रामकिशोर सोनी ने किया ।



