ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

जबलपुर दर्पण। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल रैंगवा करमेता मैं 9 वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन वसुधैव कुटुंबकम थीम पर आधारित था । इस आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती शिवांगी पचौरी ,(क्रीड़ा भारती मातृशक्ति मध्य प्रदेश की राज्य प्रमुख ) थी । उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा दी। इस आयोजन में योगाचार्य श्री राम किशोर सोनी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षक वर्ग को योगासन का अभ्यास कराया । उन्होंने बताया कि योग ऐसी विधा है जो तन मन के बीच संतुलन स्थापित करता है। शाला संचालक श्री सुलभ जैन ने कहा कि नियमित योग करने से मन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । इस आयोजन को सफल बनाने में शाला संचालक श्री संजय जैन, श्री मनोज ताम्रकार , श्री सुलभ जैन, प्राचार्य श्री वीरेंद्र पटेल , प्राचार्या डॉ दीपा जैन ने कर्मठता पूर्वक आयोजन का प्रबंध किया। मंच संचालन अदिति एवं आभार प्रदर्शन रजनी सागर द्वारा किया गया । हिंदी प्रवक्ता शर्मिला ठाकुर का सहयोग सराहनीय रहा ।



