जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

6 नकबजनी सहित एक दर्जन से ज्यादा नकबजनियों का खुलासा

जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विधार्थी (भा.पु.से.) द्वारा थाना क्षेत्र में घटित हुई नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं में आरोपियों की पतासाजी कर चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा को निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन में क्राईम ब्रांच की टीमों को लगाया गया। टीमों के द्वारा पतासाजी करते हुये थाना शहपुरा के वर्ष 2022 से फरार ईनामी नकबजन ओम प्रकाश वंशकार निवासी बरगी कालोनी को पकडकर पूछताछ करने पर ओम प्रकाश ने अपनेे साथी भरत बर्मन निवासी चरगॅवा के साथ मिलकर थाना बरेला के किसानी मोहल्ला कस्बा, पहाडीखेडा, कटियाघाट व थाना शहपुरा के नर्मदा कालोनी में 6 नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया । भरत बर्मन को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये दोनो नकबजनों से करीब 20 तोला सोना व डेढ किलो चॉदी के चोरी के जेबर बरामद किये गये। भरत बर्मन ने सघन पूछताछ करने पर अपने साथी ओमप्रकाश के साथ चरगॅवा के पार्श्वनाथ जैन मंदिर से प्राचीन अष्ट धातु की दो मूर्तियॉ भी चोरी करना स्वीकार किया, चुराई हुई दोनो अष्ट धातु की मूर्तियॉ भी जप्त की गयी। इसके साथ ही पकडे गये दोनों नकबजनो ने पूर्व में मंडला व नरसिहपुर जिलो में नकबजनियां करना स्वीकार किया है।

    इसी तरह खितौला की पालीवाल कालोनी में 13.06.2023 को घटित हुई नकबजनी का खुलासा अपराध शाखा व थाना खितौला पुलिस द्वारा किया गया यह नकबजनी कटनी के नकबजन शुभम केवट, रोहित दुआ व सूरज बर्मन के द्वारा की गई थी। नकबजनो से चोरी किये 10 हजार रूपये नगद व करीब 01 लाख रूपये के सोने चॉदी के जेवर बरामद किये गये है।

   इसी तरह बरेला में निर्माणाधीन मकान से 01 लाख रूपये के लोहे के सरिये, गेट, संेटिग चुराने वाले मोहम्मद आसिफ व उसके साथी शुभराती दोनो निवासी हनुमानताल को भी गिरफ्तार कर उनसे चोरी का समस्त सामान बरामद किया गया है।

      इसी तरह घमापुर व सिहोरा स्थित दुकान से लगभग 50 हजार रूपये की सिगरेट व पान मसाला चुराने वाले बेलबाग निवासी मेवा गुप्ता व चच्चू यादव को गिरफ्तार कर उनसे चुराया हुआ पानमसाला एवं सिगरेट बरामद किया गया है।

        इसी तरह थाना माढेाताल अंतर्गत अंनंत कन्सट्रक्शन कैम्पस में खडे़ ट्रांजिस्ट मिक्चर वाहनों से चुराई हुई 10 बैटरी कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये की चुराने वाले आरोपी अज्जू उर्फ अजय पटेल एवं अमर बर्मन को गिरफ्तार कर चुराई हुई 10 बैटरियॉ बरामद की गयी है।

उल्लेखनीय भूमिका- क्राईम ब्रांच की टीमें- 1-सउनि धनंजय व टीम आरक्षक मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम ,वीरेन्द्र, राहुल,
2-सउनि प्रमोद पाण्डे व टीम प्रधान आरक्षक राम गोपाल, राजेश मिश्रा, आरक्षक हरिराम जंघेला
3-सउनि अशोक मिश्रा व टीम प्रधान आरक्षक संतोष कुमार, मानस उपाघ्याय, अरविंद श्रीवास्तव
4-सउनि वीरेन्द्र प्रताप सिह व टीम प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, आरक्षक प्रभात सिह परिहार
सायबर सेल जबलपुर के प्रधान आरक्षक अमित पटेल आरक्षक आदित्य परस्ते एव थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल, उप निरीक्षक मुनीम सिह , सउनि संतोष यादव , सउनि हरिलाल, सउनि अशोक गर्ग, आरक्षक संजय सैय्याम, थाना प्रभारी चरगंवा विनोद पाठक, सउनि मनीष विचाडिया, आरक्षक राजेश थाना प्रभारी शहपुरा एस.एल. वर्मा, सउनि आलोक सिह, प्रधान आरक्षक भरत सिह, आरक्षक प्रमोद की उक्त अपराध पतासाजी में आरोपीयो की धरपकड में उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page