बहुजन राज अधिकार यात्रा में बसपा प्रदेश अध्यक्ष इंजी रमाकांत पिप्पल ने मांगा जन समर्थन मांगा

जबलपुर दर्पण। जिले में बहुजन राज अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन संपन्न हुआ, भानतलैया बसपा कार्यालय से प्रांरभ कर पूर्व विधानसभा के राधाकृष्णन वार्ड, सिद्ध बाबा, आचार्य विनोवा वार्ड होते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष इंजी.रमाकांत पिप्पल ने डाॅ अंबेडकर चौक पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, यात्रा मालवीय चौक, गोहलपुर, अधारताल बिरसा मुंडा चौक सहित तमाम जगहों पर यात्रा का स्वागत किया गया, राॅझी एवं कांचघर चौक पर सभायें आयोजित हुई, जिसमें प्रदेशअध्यक्षइंजी.रमाकांत पिप्पल, बालकिशन चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए मिल रहे अपार समर्थन के लिए जबलपुर शहर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस और भाजपा की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करते हुए कहा की बसपा की सरकार बनते ही सबसे पहले प्रदेश में मुफ्त शिक्षा सुरू होगी, हम एक हजार, पंद्रह सौ नहीं ,अपनी बहनों को मजबूत करने बडे पैमाने पर सरकारी नौकरी देकर प्रदेश को बेरोजगारी से मुक्त करेंगे, महिला सुरक्षित रहें इसके लिए बहन जी की सरकार में रही नीतियों को मध्य प्रदेश में लागू करेंगे,इसके लिए जनता से बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने की अपील की बहुजन राज अधिकार यात्रा में प्रदेश के नेतृत्व के साथ बसपा के जिला प्रभारी राकेश चौधरी, एड.लखन अहिरवार, राकेश समुंदरे,सतपाल सिंह, जानकी प्रसाद,रामराज राम,आशा गोटिया,राजमणी साकेत,विजय भौरेल,भोले शंकर, कन्हैयालाल, सिंह, बलराम, किशन लाल, सरमन, सुभाष मरकाम, ओमप्रकाश पटेल,आर.एल.रैदास,
बालकृष्ण चौधरी, राजकुमार सम्राट,शेखर चौधरी,रवि सतनामी, लक्ष्मन चौधरी, गेंदालाल अहिरवार, रमेश हीरो, जमुुना प्रसाद, मंंगल बंसकार, महेंद बंसकार, सीमा मलिक,गनपत चौधरी, रमेेश कामले, जगन्नाथ प्रसाद, राजू चौधरी, नरेश कुमार, लवकुश, संभू कोरी, सहित बडी संख्या में बसपा पदाधिकारी शामिल हुए |



