‘मंदिर की आरती में तुझे ही सुना है मैंनेःप्रमिला

जबलपुर दर्पण। सोशल ऐंड मोटिवेशनल ट्रस्ट की नॉएडा इकाई के तत्वावधान में दिनांक 1/07/2023 को गुरू पूर्णिमा एवं डॉक्टर डे पर डिजिटल काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ सोशल ऐंड मोटिवेशनल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सिंह और संस्थापक रवींद्रनाथ सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भावना अरोड़ा ‘मिलन’ जी द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय रवींद्रनाथ सिंह
ने की। मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध बहु चर्चित साहित्यकारा श्रीमती प्रमिला भारती जी ने की
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीमती सुमन मेहरोत्रा जी एवं
साहित्यकार सत्य नारायण तिवारी ‘सत्य’ रहे।
जिन्होंने साहित्य के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है ।
मुख्य रुप से जिन साहित्यकारों ने कार्यक्रम में काव्य पाठ किये उनके नाम निम्न प्रकार से हैं:
सूबेदार रामस्वरूप कुशवाहा रबीन्द्र नाथ सिंह
मीरा सक्सेना माध्वी, नई दिल्ली, इंद्राणी सिन्हा
ममता सिंह , मनीषा श्रीवास्तव बाराबंकी, ओम प्रकाश द्विवेदी, सुमन मेहरोत्रा , आर डी शर्मा, दिल्ली, सत्यनारायण तिवारी सत्य , पूनम सिंह लखनऊ, डॉ सरिता गर्ग ‘सरि’, सीमा कौशिक मुक्त , आरती झा आद्या , रचना मिश्रा “रूही”
,रामनिवास तिवारी आशुकवि, निवाड़ी मध्यप्रदेश, भावना ‘मिलन’, प्रमिला भारती,पूनम देवी, पीके श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव जी
सभी कवियों की श्रेष्ठ रचनाओं से कार्यक्रम में चार चाँद लग गए ।
विनीता सिंह जी के मंच संचालन कर कार्यक्रम को बहुत हीं रोमांचक बनाया। कार्यक्रम का समापन संस्था संस्थापक रवींद्रनाथ सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
सोशल ऐंड मोटिवेशनल ट्रस्ट साहित्य, कला, संस्कृति एवं समाज सेवा के लिए समर्पित अखिल भारतीय स्वयंसेवी संस्था है जो समय समय पर अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा में अपनी सक्रियता के लिए जानी जाती है।



