इटली के फोटोग्राफी समारोह में प्रदर्शित

जबलपुर दर्पण। अमरपाटन सतना के फोटोग्राफर श्री रवि प्रकाश पाण्डेय की तस्वीर 1 जुलाई से रोम, इटली के ट्रेवल टेल्स अवार्ड 2023 के तहत विश्वप्रसिद्ध फोटोग्राफी समारोह में प्रदर्शित की जा रही है । इस समारोह में पूरे विश्व के 32 देशों की 4000 प्रविष्टियों के बीच भारत से केवल दो फोटोग्राफी प्रविष्टियों को स्थान मिला है, उनमें से एक रवि की है । गौरतलब है की रवि अमरपाटन में में विकास अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं तथा शौकिया फोटोग्राफी करते हैं । उनकी इस तस्वीर का टाइटल अर्ध– सत्य है , जिसको इन्होंने महाशक्ति युवा संगठन अमरपाटन द्वारा आयोजित शिवरात्रि मेले में खींचा था । अभी हाल ही में श्री रवि प्रकाश पाण्डेय जी की एक प्रविष्टि ख्वाबीदा को AURA इंटरनेशनल फोटोग्राफी अवार्ड्स में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था । अपने शौक के बल पर रवि ने न सिर्फ़ अमरपाटन क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि सतना और पूरे विंध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है ।



