चिलचिलाती गर्मी भयंकर उमस और रोहित-यशस्वी की कमरतोड़ बैटिंग
डोमिनिका। भारतीय क्रिकेट टीम डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की पारी 150 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने क्रीज पर खूंटा ठोक दिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़ दिए। डोमिनिका में काफी गर्मी है और इससे रोहित-यशस्वी परेशान भी दिख रहे थे।
वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल क्रिकेट इतिहास के सबसे वजनी खिलाड़ी हैं। डोमिनिका के गर्मी और उमस को वह नहीं झेल पाए। कॉर्नवाल स्पिन गेंदबाज हैं और उनका रनअप भी काफी छोटा है। इसके बाद भी गेंदबाजी के दौरान उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। मेडिकल टीम ने आकर उन्हें चेक दिया। कुछ दवाई भी दी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। सिर्फ 11 ओवर की गेंदबाजी के बाद रहकीम कॉर्नवाल मैदान से बाहर चले गए। बताया जा रहा है कि उनके सीने में इंफेक्शन हो गया है।