जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
स्पेशल बच्चों ने मनाया संस्था का स्थापना दिवस

जबलपुर दर्पण। स्पेशल बच्चों के शैक्षिक,सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास हेतु समर्पित सनराइज एकेडमी फॉर स्पेशल नीड चिल्ड्रन का चौथा स्थापना दिवस समारोह स्टेट डिसेबिलिटी कोआर्डिनीटर व राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ. श्रद्धा तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।इस अवसर पर संचालिका सुश्री विनीता पगारे के संयोजकत्व में देव पूजन,संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ, हवन ,महा आरती और सुरुचि भोज का आयोजन हुआ। संस्था के स्पेशल बच्चों ने केक काटकर और आकर्षक गीतों के साथ नृत्य कर स्थापना दिवस की खुशियां मनाईं।संचालिका सुश्री विनीता पगारे ने संस्था की चार वर्षीय यात्रा का विवरण प्रस्तुत करते हुए इसके सहयोगियों को साधुवाद दिया ।
समारोह में समाजसेवी डॉ.एच.पी.तिवारी ने संस्था द्वारा स्पेशल बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों को अनुकरणीय व वंदनीय बताया।श्री विजय शंकर पटेल के नेतृत्व में भजन मंडली ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन स्पेशल एजुकेटर श्री विनोद कुमार कुलस्ते ने तथा आभार प्रदर्शन नरसिंह जी ने किया।



