जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
संस्कारधानी में पहली बार कौन बनेगा लखपति प्रतियोगिता

जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी जबलपुर में पहली रियल फन इंटरटेटमेंट के द्वारा कौन बनेगा लखपति का आयोजन 22 जुलाई को स्थानीय मानस भवन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें शामिल होने वाले प्रतियोगी प्रतिभागियों से हाट सीट में 12 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं जबाब देने वाले प्रतिभागी को नगद एक लाख रूपये की नगद राशि प्रदान की जाएगी। उक्त जानकारी आयोजित बैठक में आयोजक कामेश सूर्यवंशी ने दी इस अवसर पर अजीव कुमार राकेश ने बताया, स्पर्धा के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अभी तक लगभग ऑन लाइन 1200 पंजीयन हो चुके है।



